एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा स्थापित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय गुजरात के बड़ोदरा के आदिवासी क्षेत्र कवांट में स्थित है। 28200 वर्ग मीटर के विशाल भूखंड में खड़ी 10500 वर्ग मीटर की भव्य आधुनिक इमारत में शिक्षा, सेवा और संस्कार की अलख जल रही है। पूरी तरह आवासीय कक्षा 6 से 12वीं तक के इस विद्यालय को सुखी परिवार फाउंडेशन और गुजरात सरकार के आदिवासी मंत्रालय के आम जन सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त संचालन के तहत चलाया जा रहा है। वर्तमान में यहां लगभग 900 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय में कला, विज्ञान, तकनीकी शिक्षा और कंप्यूटर प्रशिक्षण के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। विद्यालय में एक स्वतंत्र प्रशासनिक ब्लॉक है जिसमें ऑफिस, लाइब्रेरी, कैंटीन तथा छात्रों एवं अध्यापकों के मीटिंग रूम हैं। स्कूल परिसर में एकेडमिक एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के रहने की उचित व्यवस्था की गयी है।
यह विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध है। विद्यालय में आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा एवं छात्रावास की व्यवस्था निःशुल्क है। आदिवासी क्षेत्र के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों के बच्चे भी यहां परीक्षण और साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश ले सकते हैं। अभी तक इस पिछड़े क्षेत्र में कोई स्तरीय विद्यालय न होने से यहां के बच्चों के सामने उच्च शिक्षा एक सपना जैसा था। आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा इस विद्यालय की स्थापना के बाद यहां के आदिवासी बच्चे भी देश के अन्य बच्चों की तरह आधुनिक, प्रतिस्पर्धी और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह विद्यालय आज पूरी शानो-शौकत के साथ ज्ञान की प्रकाश किरणें फैला रहा है। यह विद्यालय दिनोंदिन उन्नति करते हुए आदिवासी अंचल में शिक्षा का एक विशिष्ट आयाम बन चुका है।