सुखी परिवार गृह उद्योग केन्द्र
सुखी परिवार गृह उद्योग केन्द्र की स्थापना बलदगाम, जिला बड़ोदरा, गुजरात में की गयी है। इसका लक्ष्य आदिवासी महिलाओं को रोजगार देकर नारी सशक्तिकरण पर बल देना है। केन्द्र अभी 300 आदिवासी महिलाओं और करीब 50 अन्य लोगों को रोजगार दे रहा है। इस केन्द्र में पापड़, खांखरा, मसाले, अचार और कई अन्य एक्सपोर्ट क्वालिटी के खाद्य पदार्थ तैयार किये जा रहे हैं। इस केन्द्र से देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में काम कर रहे 108 छोटे-छोटे गृह उद्योग केन्द्र जुड़े हुए हैं।,